About Corona



  1. कोरोना वायरस का प्रसार चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ है ।
  2. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है ।
  3. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस का नाम COVID-19 दिया है ।
  4. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने COVID-19 को ट्रैक करने के लिए वेबपोर्टल लॉन्च किया । 
  5. हाल ही में भारत सरकार ने COVID-19 के लिए 10 मिलियन डॉलर आपातकालीन निधि जारी की ।
  6. हाल ही में भारत के पुणे शहर के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के स्ट्रेंस को अलग किया है ।
  7. कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा बना । 
  8. ओडिशा के प्रसिद्ध वार्षिक उत्सव चैत्र यात्रा को कोरोनावायरस के चलते रद्द कर दिया है ।
  9. सार्क देशों में भारत ने कोविड-19 इमरजेंसी फंड के लिए 10 मिलियन डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की ।
  10. हाल ही में कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक सरकार ने नमस्ते ओवर हैंडशेक अभियान शुरू किया है।
  11. पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कोवा पंजाब मोबाइल ऐप लॉन्च किया ।
  12. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया । 
  13. हाल ही में WEF ने COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। 
  14. ADB ने COVID-19 के लिए दवा निर्माता कंपनियों को 200 मिलियन डॉलर की सहायता देने की घोषित किया । 
  15. ADB ने नोवेल कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने सदस्य देशों को 4 मिलियन डॉलर देने की मंजूरी दी है।
  16. विश्व बैंक ने COVID-19 से प्रभावित देशों को 12 बिलियन डॉलर सहायता राशि देने का प्रस्ताव किया है।
  17. UNCTAD के अनुसार कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में 15% की गिरावट आ सकती हैं ।
  18. अमेरिका के व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स में भारतीय मूल के सीमा वर्मा को प्रमुख सलाहकार बनाया गया है ।
  19. हाल ही में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण अमेरिका ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है ।
  20. कोरोनावायरस के कारण सभी वित्तीय बाजारों को निलंबित करने वाला दुनिया का पहला देश फिलीपींस बना ।

Grant for Covid19

IMF : $50 BN

WB : $14 BN

ADB : $ 6.5 BN

Trump : $ 100 BN

India : $ 10 MN for SAARC

UNCTAD : $ 02 TN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts