UP Special GK

उत्तर प्रदेश 


  • स्थापना : 24 जनवरी 1950
  • मुख्यमंत्री : योगी आदित्यनाथ BJP  
  • राज्यपाल : आनंदी बेन पटेल ( गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री थी )
  • राजधानी : लखनऊ ( गोमती नदी के किनारे )
  • राजकीय पशु : बारहसिंगा 
  • राजकीय पक्षी : सारस 
  • राजकीय वृक्ष : अशोक 
  • राजकीय फूल : पलाश 
  • विधानसभा सीट : 403 + 1 
  • लोकसभा सीट : 80 
  • राज्यसभा सीट : 31 
  • प्रमुख परियोजना : रिहंद , रामगंगा, शारदा 
  • प्रमुख लोक नृत्य : नौटंकी , रासलीला ,कजरी , झूला , चाचरी 


उत्तर प्रदेश से संबंधित  मुख्या बिंदु : -


  1.  अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष नृत्य गोपालदास को चुना गया है ।
  2.  भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस नई से लखनऊ के बीच चलाई गई। 
  3.  हाल ही विशाल रक्षा प्रदर्शनी DefExpo का 11वा संस्करण लखनऊ में संपन्न हुआ ।
  4.  हाल ही में हितेश चंद्र अवस्थी को उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
  5.  हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू की है । इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए दिए जाएंगे ।
  6.  कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया ।
  7.  एक जिला एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश । 
  8.  मुख्यमंत्री 1076 हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया ।
  9.  ई गन्ना किसान ऐप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ।
  10.  हाल ही में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में गिद्ध संरक्षण केंद्र खोला गया ।
  11.  हाल ही में हाथियों के लिए हॉस्पिटल मथुरा उत्तर प्रदेश में खोला गया (नोट : हाथी पुनर्वास केंद्र केरल के कुटूर में खोला गया )।
  12. हाल ही में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर दो हेल्थ एटीएम स्थापित किया गया ।
  13. महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर ग्रेटर नोएडा में प्लास्टिक से सबसे बड़ा चरखा बनाया गया ।
  14. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्घाटन किया गया था पीएम मोदी द्वारा।
  15. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी क्राइम इन इंडिया 2017 रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के विरूद्ध अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा था ।
  16. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा प्रयागराज में हुनर हाट का आयोजन किया गया  (थीम - एक भारत श्रेष्ठ भारत )।
  17. गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रयागराज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच किया गया इसकी लंबाई 600km है और इसमें कुल लागत 3600 करोड़ रुपए की आई ।
  18. वृक्षासन महाकुंभ (मेघा हरियाली रोपण अभियान) - उत्तर प्रदेश  भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ पर राज्य में 1 दिन में 22 करोड़ पौधे लगाए गए । 
  19. UNCCD (United Nations Convention to Combat Desertification) के COP-14 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया गया (नोट : COP 25 मैड्रिड, COP 26 ग्लासकों, COP 13 गांधीनगर हुआ था ) ।
  20. PM मोदी द्वारा मथुरा से स्वच्छता पर एक व्यापक अभियान स्वच्छता ही सेवा 2019  का सुभारंभ किया।
  21. देश के पहले केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना ग्रेटर नोएडा में किया गया ।
  22. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनेगा देश का पहला जानवरों का युद्ध स्मारक
  23. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारत की पहली ट्रांसजेंडर युनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी ।
  24. युवा मामले व खेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर लखनऊ में 23वे राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया  (12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जयंती पर) ।
  25. उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक पीड़ितों के लिए 6000 रुपए वार्षिक पेंशन देने की घोषणा की । 
  26. उत्तर प्रदेश के पंडित छन्नू लाल मिश्रा को उनके कला (शास्त्रीय गायक) के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म विभूषण 2020 पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
  27. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से इटावा तक 297 km लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास PM मोदी ने किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts