Jharkhand General Knowledge

  1. झारखण्ड से प्रथम परमवीर चक्र प्राप्त करने वाला व्यक्ति कौन था -- अल्बर्ट एक्का
  2. झारखण्ड राज्य में विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या कितनी है -- 82 (81 निर्वाचित व एक मनोनीत)
  3. झारखण्ड के किस व्यक्ति ने प्रथम अशोक चक्र प्राप्त किया था -- रणधीर वर्मा
  4. गढ़वा किस भाषा का शब्द माना जाता है -- मराठी भाषा का
  5. झारखण्ड का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौनसा है -- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय
  6. झारखण्ड राज्य की उच्च न्यायालय की राजधानी कहा अवस्थित है -- राँची
  7. झारखण्ड (Jharkhand) का प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र कौन सा था -- राष्ट्रीय भाषा
  8. ब्रिटिश पार्लियामेंट ने अधिकृत रूप से छोटानागपुर नाम कब दिया -- 1872 में
  9. झारखण्ड के प्रथम राजपाल कौन थे -- प्रभात कुमार
  10. जैन साहित्य में लोहरदग्गा को क्या कहा गया है -- लोहारगंज
  11. झारखण्ड राज्य में कौन सी जलवायु पायी जाती है -- उष्णाद्र जलवायु
  12. मुस्लिम काल में बंगाल की राजधांनी कहाँ थी -- राजमहल
  13. झारखण्ड में आजीविका का मुख्य श्रोत क्या है -- कृषि
  14. कुंडे रियासत झारखण्ड के किस जिले में है -- हजारीबाग
  15. झारखण्ड राज्य में उद्योगों की स्थापना कब हुई थी -- ब्रिटिश काल में
  16. बिरसा मुंडा के पिता का नाम क्या था -- सुगना मुंडा
  17. किस वर्ष जमशेदपुर में टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना हुई थी -- वर्ष 1907
  18. बिरसा मुंडा ने किसकी पूजा करने को कहा -- 'सिंगबोंगा' की
  19. झारखण्ड राज्य में कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग सबसे लम्बा है -- राष्ट्रीय राजमार्ग– 33
  20. ईशाई धर्म ग्रहण करते समय बिरसा का क्या नाम रखा गया था -- दाऊद
  21. जनसँख्या की दृष्टि से झारखण्ड का भारत में कौन सा स्थान हासिल है -- 13 वां स्थान
  22. झारखण्ड के किस जिले को मध्य प्रदेश और उड़ीसा का प्रवेश द्धार कहते हैं -- गुमला
  23. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल जनसँख्या कितनी है -- 32988134
  24. प्राचीन काल में छोटानागपुर का क्या नाम था -- पुण्ड्र, पुंडरीक प्रदेश, मुण्ड, खोखरा
  25. झारखण्ड राज्य का जनघनत्व कितना है -- 414 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
  26. प्रथम नागवंशी राजा कौन थे -- फणी मुकुट राय
  27. झारखण्ड का लिंगानुपात कितना है -- 1005 महिलाये /1000 पुरुष
  28. संथाल परगना जिला कब बना था -- 1855 में
  29. वर्ष 2011 के अनुसार झारखण्ड की साक्षरता दर कितनी है -- 66.4 %
  30. 'मरांग गोमके ' के नाम से किसे जाना जाता है -- जयपाल सिंह
  31. वर्ष 2011 के अनुसार झारखण्ड की महिला साक्षरता दर कितनी है -- 55.4 %
  32. झारखण्ड राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी -- द्रोपदी मुर्मू
  33. झारखण्ड में कोल विद्रोह किस वर्ष हुआ था -- वर्ष 1831
  34. झारखण्ड में कौन सा स्थान बौद्ध काल में बौद्ध धर्म का प्रमुख केन्द्र था -- धनबाद
  35. जनसँख्या की दृष्टि से झारखण्ड राज्य में कौनसी जनजाति सर्वाधिक है -- संथाल
  36. झारखण्ड में किस एकमात्र व्यक्ति को परमवीर चक्र प्राप्त है -- एल्बर्ट एक्का
------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts